Home » Dhanbad News : धनबाद के भूतगड़िया में खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने निकले युवक की चाकू मार कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Dhanbad News : धनबाद के भूतगड़िया में खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने निकले युवक की चाकू मार कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Dhanbad News : परिजनों का आरोप है कि यह हत्या प्लानिंग करके की गई है। विवाद एक बहाना है।

by Mujtaba Haider Rizvi
dhanbad murder accused in hospital
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad : धनबाद जिले के झरिया प्रखंड के बोर्रागढ़ थाना अंतर्गत भूतगड़िया में रविवार की देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जिस युवक की हत्या की गई है वह चांदमारी का रहने वाला गणेश भुइंया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

बताते हैं कि गणेश भुइयां की ससुराल भूतगड़िया है। वह रविवार को भूतगड़िया आया था। इसी दौरान जामाडोबा के रहने वाले प्रिंस कुमार के साथ किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हो गया। तभी प्रिंस कुमार ने गणेश पर चाकू से वार कर दिया। बताते हैं कि चाकू से गंभीर जख्म लगने की वजह से गणेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हत्या की इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और देर रात तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा। सूचना मिलने पर बोर्रागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। इस बीच ग्रामीणों ने आरोपी प्रिंस कुमार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। हालांकि, भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई भी की। इसकी वजह से आरोपी घायल हो गया है। घायल हालत में उसे शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।

मृतक के ममेरे भाई चंदन भुइंया ने बताया कि गणेश लगभग एक साल से ससुराल में रहकर अपनी आजीविका चला रहा था। रविवार देर रात वह खाना खाने के बाद टहलने निकला था, तभी उसका प्रिंस कुमार से विवाद हो गया। परिजनों का आरोप है कि यह हत्या प्लानिंग करके की गई है। विवाद एक बहाना है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Read also Jamshedpur News : मानगो चौक पर अचानक फेल हो गया ट्रक का ब्रेक, चालक ने खड़ी हाइड्रा को टक्कर मार कर बचाई राहगीरों की जान

Related Articles

Leave a Comment