Home » Jamshedpur News : बर्मामाइंस पुलिस की बड़ी सफलता, 15 लाख रुपये के सामान से भरा गायब बैग बरामद कर मालिक तक पहुंचाया

Jamshedpur News : बर्मामाइंस पुलिस की बड़ी सफलता, 15 लाख रुपये के सामान से भरा गायब बैग बरामद कर मालिक तक पहुंचाया

Jamshedpur News : बैग में था लैपटॉप, कैमरा व जेवरात समेत 15 लाख रुपये कीमत का सामान

by Mujtaba Haider Rizvi
burmamaines police recomered bag cctv footage
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर की बर्मामाइंस थाना पुलिस ने टाटानगर रेलवे स्टेशन से अपने घर लौट रहे एक व्यक्ति का गिरा हुआ बैग खोज कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने बिरसानगर के रहने वाले गुरुचरण गोराई का खोया हुआ करीब 15 लाख रुपये मूल्य का सामान बरामद कर लिया है। यह बैग थाना प्रभारी ने जब गुरुचरण गोराई को लौटाया तो वह काफी खुश नजर आ रहे थे। गुरुचरण का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका बैग वापस मिल जाएगा। मगर, बर्मामाइंस थाना प्रभारी ने कड़ी मशक्कत करने के बाद यह बैग न केवल तलाश किया बल्कि उसे उसके असली मालिक तक सही सलामत पहुंचा दिया।

स्टेशन से घर आते समय ऑटो से गिरा था बैग

26 सितंबर को गुरुचरण गोराई टाटानगर स्टेशन से ऑटो से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में ट्यूब कंपनी गेट के पास उनका बैग गिर गया। बैग में सोने-हीरे के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। घटना के बाद उन्होंने तुरंत बर्मा माइंस थाना में शिकायत दर्ज कराई। आवेदन मिलने के बाद थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने विशेष टीम का गठन किया। लगातार तीन दिनों तक जांच-पड़ताल और खोजबीन के बाद पुलिस को सफलता मिली और पूरा सामान सुरक्षित बरामद कर लिया गया। दुर्गा पूजा जैसे व्यस्त समय में पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी कई गुना बढ़ जाती हैं। इसके बावजूद बर्मा माइंस थाना टीम ने यह सामान खोजकर सराहनीय कार्य किया। इस अभियान में थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव के साथ उपनिरीक्षक कृष्ण महतो और विनय कुमार पांडेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस सफलता ने न सिर्फ पीड़ित गुरुचरण गोराई को राहत दी है बल्कि जनता का भरोसा भी जमशेदपुर पुलिस पर और मजबूत किया है। यह साफ संदेश है कि पुलिस हर चुनौती से निपटने में सक्षम है।

बरामद सामान की सूची

  • एचपी कंपनी का लैपटॉप – 01
  • निकोन कंपनी का कैमरा – 01
  • सोने का हार – 01
  • हीरे की अंगूठी – 02
  • सोने की अंगूठी – 05
  • सोने का झुमका – 04 पीस
  • सोने का बटन – 01 पीस
  • हीरे का कान का रिंग – 02
  • सोने का लॉकेट – 01
  • घरेलू कागजात और बैंक पासबुक

बरामद सामान की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है।

Read also Jamshedpur News : मानगो चौक पर अचानक फेल हो गया ट्रक का ब्रेक, चालक ने खड़ी हाइड्रा को टक्कर मार कर बचाई राहगीरों की जान

Related Articles

Leave a Comment