Khunti : कर्रा थाना अंतर्गत के मालगो गांव के रहने वाले बुधुवा उरांव उर्फ एतवा बाखला की हत्या जमीन विवाद में उसके सगे भतीजे ने कराई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
तोरपा के एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कर्रा थाना में पत्रकार वार्ता में बताया कि जीवन बाखला ने अपने चाचा की जमीन हड़पने के लिए 14 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाई थी। बुधुवा उरांव का कोई बेटा नहीं है। केवल दो बेटियां हैं। इसी का फायदा उठाकर भतीजे ने हत्या की साजिश रची, ताकि चाचा की मौत के बाद उसकी सारी संपत्ति हड़पी जा सके।
पुलिस ने सबसे पहले बाल्टर कच्छप को रांची जिले के पंडरा ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बाल्टर ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी, मृतक की स्कूटी और 90 हजार रुपये बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने अनिल कच्छप उर्फ करमा कच्छप और मृतक के भतीजे जीवन बाखला को भी गिरफ्तार कर लिया। अनिल के पास से चार लाख 50 हजार रुपये और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
Read Also: Khunti Crime : खूंटी में डायन के संदेह में वृद्धा की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार