Jamshedpur : सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। सोमवार को सीतारामडेरा और बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया गया।
360 बोतल नकली शराब और बीयर बरामद
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के हरिजन बस्ती में दुर्गा साव के घर से विभिन्न ब्रांड की करीब 360 बोतल नकली विदेशी शराब और लगभग 47 लीटर बीयर जब्त की गई। शराब झोलों में पैक कर सप्लाई के लिए तैयार रखी गई थी।
छापेमारी के दौरान शोर सुनकर आरोपी दुर्गा साव घर के पिछले दरवाजे से फरार हो गया। उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।
बिष्टुपुर: मिनी फैक्ट्री से 755 लीटर शराब जब्त
इसके तुरंत बाद बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह हरिजन बस्ती में संयुक्त छापेमारी की गई। यहां मुन्ना घोष की झुग्गी से नकली विदेशी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ। यहां से 155 लीटर नकली विदेशी शराब और 600 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद की गई। साथ ही बोतल, स्टीकर, कॉर्क, ढक्कन, स्पिरिट, कैरामेल और अन्य सामग्री भी जब्त हुई। संकरी गलियों का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया।जिला प्रशासन ने साफ किया है कि ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।