Home » Jamshedpur Murder : जमशेदपुर में सिद्धि पाने के लिए युवक ने अपने दोस्त की चढ़ा दी बलि, पांच आरोपी हिरासत में, पढ़ें- तांत्रिक ने कैसे बनाई हत्या की योजना

Jamshedpur Murder : जमशेदपुर में सिद्धि पाने के लिए युवक ने अपने दोस्त की चढ़ा दी बलि, पांच आरोपी हिरासत में, पढ़ें- तांत्रिक ने कैसे बनाई हत्या की योजना

घटना के फौरन बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया था। उससे पूछताछ के बाद उसके मुख्य सहयोगी भारत को पकड़ कर थाने लाया गया। इनसे पूछताछ के बाद तीन और संदिग्ध युवक पकड़े गए हैं।

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur murder in black magic
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : गोलमुरी के गाढ़ाबासा में अजय बासा उर्फ झंटू नामक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी संदीप समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। संदीप ने जुर्म कुबूल कर लिया है। उसके एक मुख्य साथी भारत को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि हत्या की योजना इन दोनों ने मिल कर बनाई थी। पुलिस का कहना है कि तंत्र-मंत्र में सिद्धि पाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में संदीप के भाई, उसकी मां और उसके जीजा को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने घटनास्थल से चाकू, बक्सा और पूजा का सामान बरामद कर लिया है।

घटना के फौरन बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया था। उससे पूछताछ के बाद उसके मुख्य सहयोगी भारत को पकड़ कर थाने लाया गया। इनसे पूछताछ के बाद तीन और संदिग्ध युवक पकड़े गए हैं। संदीप और भारत ने जो कहानी बताई है उसके अनुसार संदीप तंत्र-मंत्र की सिद्धि पाना चाहता था। इसके लिए वह अपने दोस्त अजय बासा की बलि देने की योजना तैयार कर चुका था। इसी योजना के तहत संदीप ने केबल टाउन में किराए का एक कमरा लिया। यहां सोमवार की रात अजय बासा उर्फ झंटू को पार्टी दे कर बुलाया गया। अजय बासा यहां पहुंचा तो उसे खिलाने-पिलाने के बाद उसे बेहोश कर दिया और एक बड़े बक्से में बंद कर दिया। यह बक्सा संदीप और भारत बाजार से सोमवार को ही खरीद कर लाए थे।

बक्से में अजय बासा को बंद करने के बाद उसे गाढ़ाबासा स्थित अपने घर लाया और यहां तंत्र-मंत्र की पूजा शुरू की। यहीं अजय बासा की गला काट कर हत्या कर दी गई। जांच में पता चला है कि हत्या के दौरान अजय बासा के शरीर से जो खून निकला उसे पूजा में चढाया गया। बताया जा रहा है कि जब अजय का गला काटा गया तो वह खूब तड़पा। तभी अजय को बाहर गली में फेंक दिया गया। बताते हैं कि पड़ोसियों ने अजय को इस हालत में बाहर पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। गोलमुरी थाना प्रभारी संजय सुमन मौके पहुंचे और युवक को अस्पताल भेजा मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था।

पुलिस की पूछताछ में संदीप ने जो बताया कि उससे लोगों के होश उड़ गए। संदीप ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। संदीप का कहना है कि उसने एक साल पहले अजय बासा के पिता की मौत तंत्र-मंत्र के जरिए ही कराई थी। इसके बाद संदीप ने अजय के पिता का होटल खरीद लिया था। संदीप ने पुलिस को बताया कि उसने अजय को तंत्र-मंत्र के जरिए अपने वश में कर लिया था। काफी समय से वह अजय की बलि चढ़ाने की तैयारी कर रहा था। जांच में पता चला है कि संदीप के पिता ने कुछ साल पहले फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। संदीप की बहन की भी संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।

Read also Jamshedpur Murder: जमशेदपुर में युवक की गला रेत कर बेरहमी से हत्या, जादू-टोना में बलि की आशंका, आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment