Jamshedpur : जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा में एक युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। युवती का नाम सिमरन लोहार है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताते हैं कि सोमवार की रात में किसी समय सिमरन ने फांसी लगाई। मंगलवार की सुबह जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पिता वहां गए। उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पिता ने बेटी को आवाज लगाई मगर दरवाजा नहीं खोला गया।
इसके बाद सबने मिल कर दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा टूटते ही अंदर का मंजर देख पिता की चीख निकल गई। उसकी बेटी फांसी के फंदे से झूल रही थी। सिमरन ने अपने दोपट्टे से फांसी लगाई थी।
पुलिस ने सिमरन के पास से एक मोबाइल बरामद किया है। इस मोबाइल की जांच की जा रही है। सिमरन ने किससे बात की थी। उसके पास किस किस का फोन आता था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सिमरन को कोई फोन नहीं दिया था।
ऐसे में यह फोन सिमरन को किसने दिया यह जांच का विषय है। इस बारे में जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कुछ नाम सामने आए हैं। पुलिस उन्हें उठा कर उनसे पूछताछ करेगी।
पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर सिमरन ने अपनी जान क्यों दे दी।
Jamshedpur Suicide : जमशेदपुर में युवती ने फांसी लगा कर दे दी जान, बरामद मोबाइल की जांच में जुटी पुलिस
सबने मिल कर दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा टूटते ही अंदर का मंजर देख पिता की चीख निकल गई। उसकी बेटी फांसी के फंदे से झूल रही थी।
16