Home » RANCHI NEWS: रातु में ऑटो पलटने से चार लोग घायल, अस्पताल में कराया गया एडमिट

RANCHI NEWS: रातु में ऑटो पलटने से चार लोग घायल, अस्पताल में कराया गया एडमिट

Ranchi news: रातु हुरहुरी चौक के पास ऑटो पलटने से चार लोग घायल

by Vivek Sharma
jharkhand Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: थाना क्षेत्र के काठीटांड-ठाकुरगांव मार्ग पर स्थित हुरहुरी चौक के पास सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सभी ठाकुरगांव की ओर जा रहे थे, तभी ऑटो असंतुलित होकर पलट गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को झखराटांड स्थित कमलेश मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑटो की गति तेज थी और मोड़ पर चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। हालांकि वास्तविक कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क की स्थिति भी खराब है, जिसकी वजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की मरम्मत कराई जाए और ट्रैफिक व्यवस्था को सख्त किया जाए। जिससे कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। 



Related Articles

Leave a Comment