Jamshedpur : आजादनगर थाना क्षेत्र के डिग्निटी के पास मंगलवार को दोपहर छिनतई की वारदात हुई है। तीन युवकों ने एक आइसक्रीम बेचने वाले एक व्यक्ति से लगभग 1500 रुपये और एक रेडमी का मोबाइल फोन छीन लिया और भाग निकले।
घटना होते ही आइसक्रीम वाले ने शोर मचाया तो बस्ती के लोग एकत्र हो गए। पुलिस को भी सूचना दी गई। बस्तीवासियों की सूझबूझ और टाइगर मोबाइल टीम की मदद से तीन में से दो बदमाशों कलीम और जिलानी को पकड़ लिया गया। तीसरा आरोपी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
पीड़ित आइसक्रीम वाले ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह भुइयांडीह जा रहा था। वह वहां आइसक्रीम बेचने जा रहा था। तभी रास्ते में डिग्निटी के पास तीन युवकों ने उसे घेरकर रुपये और मोबाइल छीन लिए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है। फरार युवक की तलाश में छापेमारी की जा रही है।