Seraikela : सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना अंतर्गत रांगामाटी–मिलन चौक मार्ग पर बासाहातू के समीप सोमवार को शाम बड़ी आपराधिक वारदात हुई। बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मित्र फाल्गुनी गोप और उनके साथी दुर्गा सोरेन पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर नकदी से भरा बैग लूट लिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
बताते हैं कि फाल्गुनी गोप प्रतिदिन की तरह बैंक का काम निपटाने के बाद अपने साथी दुर्गा सोरेन के साथ घर लौट रहे थे। रांगामाटी–मिलन चौक रोड पर बासाहातू के नजदीक अचानक पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल रोक ली।
फाल्गुनी गोप के साथ मारपीट हुई। दुर्गा सोरेन रुपये से भरा बैग बचाने के प्रयास में भागे, लेकिन बदमाशों ने उनका पीछा कर लाठी से सिर पर हमला कर दिया। दुर्गा सोरेन इस हमले में घायल हो गए। उनके सिर पर चोट आई है। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताते हैं कि दुर्गा से रुपयों से भरा बैग छीन कर बदमाश रांगामाटी की तरफ फरार हो गए।
घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बदमाशों का पता लगाया जा रह है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि ठोस कार्रवाई नहीं हुई और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत नहीं की गई, तो क्षेत्र में आक्रोश और बढ़ेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।
Read also Jharkhand News : अविनाश कुमार बने झारखंड के मुख्य सचिव, कार्मिक विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन