Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में दुर्गा पूजा को लेकर हर समय अलर्ट रहेगी क्विक रिस्पांस टीम, डीसी ने दिया निर्देश

Jamshedpur News : जमशेदपुर में दुर्गा पूजा को लेकर हर समय अलर्ट रहेगी क्विक रिस्पांस टीम, डीसी ने दिया निर्देश

Durga Puja Security : स्वर्णरेखा घाट और पांडेय घाट पर साफ-सफाई, लाइटिंग सिस्टम, बैरिकेडिंग, गोताखोरों की मौजूदगी और स्वयंसेवकों की तैनाती सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।

by Mujtaba Haider Rizvi
Quick Response Team on alert for Durga Puja in Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : दुर्गा पूजा और विजयादशमी के अवसर पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर कड़े इंतज़ाम शुरू कर दिए हैं। डीसी कर्ण सत्यार्थी ने मंगलवार को बागुनहातु फुटबॉल ग्राउंड स्थित रावण दहन स्थल, गोविंदपुर, स्वर्णरेखा घाट और पांडेय घाट का जायजा लिया। उनके साथ एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद और अनुमंडल अधिकारी चंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण, फायर सेफ्टी, एम्बुलेंस की उपलब्धता, पुलिस कर्मियों की तैनाती और प्रवेश-निकास मार्गों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कंट्रोल रूम और क्विक रिस्पांस टीम को हर समय अलर्ट रहने को कहा।

स्वर्णरेखा घाट और पांडेय घाट पर साफ-सफाई, लाइटिंग सिस्टम, बैरिकेडिंग, गोताखोरों की मौजूदगी और स्वयंसेवकों की तैनाती सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। साथ ही सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा घेराबंदी पर खास जोर दिया गया।

उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान शहरवासियों की सुरक्षा और शांतिपूर्ण माहौल देना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि नियमों का पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें।

Read Also: Jamshedpur Murder : परसुडीह में विशु मुर्मू की हत्या के मामले में चार दोस्तों पर केस दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Related Articles

Leave a Comment