Palamu (Jharkhand): झारखंड के पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में सांगबार पंचायत अंतर्गत कुंवर बांध टोला में बुधवार को एक महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मृतका की पहचान 35 वर्षीय लाखो देवी पत्नी संजय भुइयां के रूप में हुई है। उनका शव घर के अंदर खून से सना हुआ पाया गया।
दरवाजा अंदर से बंद, वेंटिलेटर से भागने का शक
पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या के बाद आरोपी ने अंदर से दरवाजा बंद किया और कमरे का वेंटिलेटर तोड़कर फरार हो गया। मृतका के चेहरे को बुरी तरह कुचला गया था और शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान मिले।
बेटे ने किया सनसनीखेज खुलासा
घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतका का 14 वर्षीय बेटा प्रदीप बुधवार दोपहर घर लौटा। उसने दरवाजा बंद पाया और आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद वह खिड़की से अंदर घुसा और मां को खून से लथपथ मृत अवस्था में देखा। उसकी चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर जुट गए।
पति हिमाचल में, बेटा घर से बाहर था
घटना के समय मृतका का पति संजय भुइयां घर पर मौजूद नहीं था। वह पिछले छह महीने से हिमाचल प्रदेश में मजदूरी का काम कर रहा है। वहीं बेटा प्रदीप भी मंगलवार शाम से घर से बाहर था।
गांव में प्रेम संबंध की चर्चा
हत्या को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मृतका के किसी व्यक्ति से प्रेम संबंध हो सकते हैं। हालांकि पुलिस ने इस विषय पर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि करने से इंकार किया है।
डॉग स्क्वॉड और पुलिस की छानबीन
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, एसआई विक्रमशिल, एसआई राजू मांझी और एएसआई अजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच भेजा गया।
हर एंगल से हो रही जांच : पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या किस कारण से की गई और इसमें कौन शामिल है, इसका अब तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है। पुलिस हर पहलू से मामले की गहन जांच कर रही है।
Read Also: Palamu elephant case : हथिनी चोरी नहीं, पार्टनरशिप विवाद का निकला मामला