Home » Ranchi Train Incident : हटिया रेलवे स्टेशन पर गर्भवती महिला की मौत, नींद से नहीं जागी

Ranchi Train Incident : हटिया रेलवे स्टेशन पर गर्भवती महिला की मौत, नींद से नहीं जागी

Ranchi Train Incident : बेंगलुरु से लौट रही थी महिला, इलाज के लिए घर ला रहा था पति

by Anand Mishra
Dead Body Found old man drowned in Jamshedpur in swarnrekha
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : हटिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। चार माह की गर्भवती महिला सोनी देवी (29 वर्ष) की ट्रेन यात्रा के दौरान मौत हो गई। वह अपने पति धनेश्वर कुमार भुइंया के साथ एसएमवीटी बेंगलुरु–हटिया वीकली एक्सप्रेस से घर लौट रही थीं।

राउरकेला में पेट दर्द की शिकायत

यात्रा के दौरान बुधवार सुबह जब ट्रेन राउरकेला स्टेशन पहुंची, तो सोनी देवी को अचानक पेट में तेज दर्द हुआ। पति ने रेलवे कर्मियों से मदद मांगी, जिसके बाद बानो स्टेशन पर प्राथमिक जांच कराई गई।

हटिया पहुंचने पर नहीं मिली प्रतिक्रिया

ट्रेन जैसे ही हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची, पति ने पत्नी को जगाने की कोशिश की, लेकिन वह प्रतिक्रिया नहीं दे रही थीं। तुरंत रेलवे डॉक्टरों ने जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आर्थिक तंगी में अधूरा रह गया इलाज

अधिकारियों ने बताया कि मृतका के पति ने इलाज को लेकर गंभीर स्थिति का जिक्र किया। उनका कहना था कि पत्नी का इलाज मंगलुरु में चल रहा था और डॉक्टरों ने बेहतर चिकित्सा के लिए लगभग डेढ़ लाख रुपये खर्च का अनुमान बताया था। आर्थिक तंगी के कारण वह पत्नी को लेकर घर लौट रहे थे ताकि स्थानीय स्तर पर इलाज करा सकें।

मजदूरी कर परिवार चलाता है पति

मृतका का पैतृक गांव कदगांव, थाना मयूरहंड (चतरा जिला) है। पति मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। अचानक हुई इस घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर है।

Read Also: RANCHI NEWS: रावण दहन स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे अपर प्रशासक, दिया ऐसी व्यवस्था करने का निर्देश

Related Articles

Leave a Comment