Home » Chaibasa News : चाईबासा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन, सम्मानित किए गए स्वच्छता के सारथी

Chaibasa News : चाईबासा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन, सम्मानित किए गए स्वच्छता के सारथी

Jharkhand Hindi news  : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के दौरान शहर में स्वच्छता के प्रति लोगों में काफी जागरूकता आई और लोगों ने स्वच्छता के महत्व को समझा

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के मुख्यालय चाईबासा में चल रहे स्वच्छता कीसेवा पखवाड़े का समापन गुरुवार को हो गया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और स्वच्छता के लिए काम करनेवालों को सम्मानित भी किया गया।

नगर पर्षद चाईबासा ने की थी पहल

नगर विकास विभाग और जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में नगर पर्षद चाईबासा की ओर से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया था। इस पखवाड़ा का उद्देश्य शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी देना था।

गांधी मैदान में किया गया समापन समारोह

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन सह सम्मान समारोह का आयोजन गांधी मैदान में किया गया। इस अवसर पर सदर एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो, एसडीपीओ बहामन टुटी, सीआरपीएफ 174 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट, बीडीओ अमिताभ भगत और प्रशासक संतोषनी मुर्मू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

याद किए गए गांधी-शास्त्री

कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की प्रतिमा और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण और फूल अर्पित कर की गई। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में श्रेष्ठ कार्य करने वाले सामुदायिक संसाधन सेविकाओं, स्वच्छता कर्मियों और विभिन्न स्कूलों के छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया।

स्कूलों में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

स्कूलों में चलाए गए कैंपेन में चित्रांकन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और रंगोली जैसे कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कृत किया गया। स्कूलों के स्काउट एण्ड गाइड दलों ने सभी आगंतुकों का सम्मान और स्वागत किया। नुक्कड़ एवं नाटक के इप्टा दल ने सफाई का संदेश दिया।

बताई गईं पखवाड़े की उपलब्धियां

समारोह में बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के दौरान शहर में स्वच्छता के प्रति लोगों में काफी जागरूकता आई है और लोगों ने स्वच्छता के महत्व को समझा है। इस पखवाड़ा के आयोजन से शहर में स्वच्छता के स्तर में सुधार होगा और लोग स्वच्छता के प्रति अधिक जागरूक होंगे।

कार्यक्रम में ये रहे शामिल

नगर परिषद के नगर प्रबंधक संतोष बेदिया और लोकेश कुमार सिंह, नगर मिशन प्रबंधक राकेश कुमार आनंद, स्वच्छता पर्यवेक्षक परवेज आलम, फरहान , सिकंदर चामुंडा गणेश चंद्र सिंकू सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर एनयुएलएम टीम के सभी सामुदायिक संसाधन सेविका गण भी उपस्थित थे।

Read Also- Khunti Youth Arrested Opium Farrukhabad : अफीम लेकर बरेली जा रहा खूंटी का युवक फर्रुखाबाद में गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment