Hazaribag (Jharkhand) : झारखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के परिवार के साथ बदसलूकी का एक गंभीर मामला सामने आया है। हजारीबाग के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अमृत नगर में गुरुवार रात मरांडी की पत्नी एवं बहू के साथ बदसुलूकी की गई, जबकि उनके चालक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया। यह घटना शुक्रवार को प्रकाश में आई।
नेता प्रतिपक्ष मरांडी की बहू ने दर्ज कराई प्राथमिकी
बाबूलाल मरांडी की बहू प्रीति किस्कू ने इस मामले को लेकर मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, प्रीति किस्कू अपनी सास के साथ गिरिडीह से रांची जा रही थीं और गुरुवार रात में अमृत नगर में थीं। आरोप है कि वहाँ के पूजा समिति के सदस्यों ने उनके साथ बदसुलूकी की। जब उनके चालक ने इसका विरोध किया, तो समिति के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह जख्मी हो गया।
आईजी ने एसपी को दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश
घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की बहू प्रीति किस्कू ने अमृत नगर पूजा समिति के दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का अनुरोध किया है। बताया जाता है कि जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त मौके पर पुलिस के जवान भी मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही आईजी सुनील भास्कर ने हजारीबाग एसपी को दोषियों को तुरंत पकड़कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आईजी भास्कर ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है।