Home » Raghubar Das Brother Assault : पूर्व सीएम रघुवर दास के भाई पर मारपीट व जान मारने की धमकी देने का आरोप

Raghubar Das Brother Assault : पूर्व सीएम रघुवर दास के भाई पर मारपीट व जान मारने की धमकी देने का आरोप

* स्वर्णरेखा घाट पर विसर्जन के दौरान हुआ विवाद, बिहारियों के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप...

by Anand Mishra
Jharkhand Ex CM Raghubar Das Brother Assault
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक तनाव एक बार फिर गर्मा गया है। गुरुवार की रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भुईयाडीह स्थित स्वर्णरेखा घाट पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भाई मूलचंद साहू और निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह के भाई राजेश सिंह उर्फ़ बम सिंह के बीच विवाद और मारपीट की घटना सामने आई है।

जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप

बम सिंह ने आरोप लगाया है कि मूलचंद साहू ने उन पर मुक्के से हमला किया और जातिसूचक एवं अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद राजेश सिंह बम ने सीतारामडेरा थाना में मूलचंद साहू के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

“तुम्हारे भाई की हिम्मत कैसे हुई कि वह चुनाव लड़ा”

पीड़ित राजेश सिंह उर्फ बम सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि वह दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर घाट पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाकात मूलचंद साहू से हुई। उन्होंने सिर्फ शिष्टाचारवश अभिवादन करने की कोशिश की, लेकिन उसी दौरान मूलचंद साहू आक्रोशित हो उठे और उन पर हमला कर दिया।

बिहारियों के मान-सम्मान पर कुठाराघात करने का आरोप

बम सिंह के मुताबिक, हमले के दौरान मूलचंद साहू ने धमकी भरे लहजे में कहा कि “तुम बिहारी लोग 25 साल से हमारे तलवे चाटते आए हो और आगे भी ऐसा ही करोगे। तुम्हारे भाई की हिम्मत कैसे हुई कि वह रघुवर दास और बहू पूर्णिमा साहू के खिलाफ चुनाव लड़ा।” उन्होंने यह भी धमकी दी कि आगे विरोध करने पर उन्हें जान से मरवा देंगे। सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है और सत्यापन के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment