Home » Dhanbad DC Office Fire : धनबाद डीसी ऑफिस के नए भवन में लगी भीषण आग, पैनल रूम जलकर खाक

Dhanbad DC Office Fire : धनबाद डीसी ऑफिस के नए भवन में लगी भीषण आग, पैनल रूम जलकर खाक

* शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, दूसरे तल पर पैनल रूम पूरी तरह जला, दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया जा सका आग पर काबू, बड़ा नुकसान नहीं...

by Anand Mishra
Dhanbad DC Office Fire
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद जिला उपायुक्त कार्यालय के नए भवन में शुक्रवार को आग लगने की अलार्मिंग घटना सामने आई। इस अग्निकांड में कार्यालय के दूसरे तल पर स्थित पैनल रूम पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। आग की लपटों के कारण पैनल रूम के बाहर की दीवारें काली हो गईं और पास के किचन की खिड़कियां भी टूट गईं। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, इस हादसे के कारण पूरे भवन की बिजली कट गई है। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण बिजली के तारों में हुआ शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

एसएसपी और एसपी ऑफिस के पास लगी आग

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुर्गा पूजा के अवकाश के बाद शुक्रवार को कार्यालय की साफ-सफाई के लिए कर्मचारी पहुँचे थे। इसी दौरान उन्होंने दूसरे तल से धुआँ उठता हुआ देखा। कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों और झारखंड अग्नि शमन सेवा (दमकल विभाग) को दी।

कार्यालय में नहीं थे अधिकारी व कर्मचारी

दमकल टीम तत्काल मौके पर पहुँची और पूरे भवन की बिजली काटने के बाद आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। यह पैनल रूम भवन के उस तल पर स्थित था, जहां एसएसपी समेत धनबाद पुलिस के विभिन्न कार्यालय हैं। पैनल रूम के ठीक बगल में एसपी नगर और ग्रामीण का ऑफिस है। राहत की बात यह रही कि घटना के वक्त कार्यालय में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं था।

डीसी ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा

उपायुक्त के इस नए भवन में पहले तल पर डीसी आदित्य रंजन और तीसरे तल पर डीडीसी सादात अनवर का चैंबर है। आग को समय रहते नियंत्रित कर लिए जाने से बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी मिलने पर उपायुक्त आदित्य रंजन खुद कार्यालय पहुंचे। उन्होंने दूसरे तल जाकर जले हुए पैनल रूम का मुआयना किया और क्षति का आकलन किया। उनके साथ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुँचे थे।

Related Articles

Leave a Comment