Home » Palamu Crime News : अलार्म कनेक्शन काटकर बैंक में चोरी की कोशिश,  लिंक फेल होने पर अधिकारियों को हुआ शक

Palamu Crime News : अलार्म कनेक्शन काटकर बैंक में चोरी की कोशिश,  लिंक फेल होने पर अधिकारियों को हुआ शक

पलामू के बैरिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में चोरी की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस

by Geetanjali Adhikari
Palamu Crime News Attempt to theft State Bank of india by cutting alarm connection
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : जिले की बैरिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में बुधवार रात हाईटेक सेंधमारी की कोशिश करने वाले अपराधी को खाली हाथ लौटना पड़ा। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब बैंक से जुड़ा एटीएम का लिंक अचानक टूट गया। लिंक फेल होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों को शक हुआ और सेंधमारी का राज सामने आया। जांच में पुलिस को मौके पर प्लंबिंग कार्य में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण मिले हैं। 

सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम का कनेक्शन काटा

जानकारी के मुताबिक, अपराधी अकेले था। वह इस कदर तकनीकी जानकारी  रखता था कि  उसने बैंक के अंदर घुसने के बाद सबसे पहले सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम के विशेष प्लग को अलग किया। सामान्य स्थिति में यह कनेक्शन कटते ही अलार्म बज उठता है, लेकिन अपराधी ने इसे इस तरह निष्क्रिय कर दिया कि किसी को भनक तक नहीं लगी।

सीसीटीवी फुटेज में नजर आया चोर

बता दें कि जिस तरीके से उसने सिक्योरिटी सिस्टम को फेल किया, इस वारदात के बाद बैंकिंग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है। हैरानी की बात यह है कि यह तकनीकी बारीकी खुद बैंक अधिकारियों को भी नहीं पता रहती। वहीं सीसीटीवी फुटेज में अपराधी मास्क और ग्लव्स पहने नजर आ रहा है, जिससे पहचान मुश्किल हो गई है। शाखा प्रबंधक की लिखित शिकायत पर अज्ञात अपराधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

स्निफर डाग की पुलिस ने ली मदद

इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस ने स्निफर डाग की मदद से सुराग तलाशने की कोशिश की। टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार का कहना है कि अपराधी ने जिस तरह सिक्योरिटी सिस्टम को निष्क्रिय किया, वह उसकी तकनीकी समझ को दर्शाता है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया है।

Read also: Giridih News: मवेशी चोरी करते दो युवक धराए, ग्रामीणों ने बांधकर की पिटाई, पुलिस ने हिरासत में लिया

Related Articles

Leave a Comment