Home » RANCHI DC NEWS: समाहरणालय के कई विभागों का डीसी ने किया औचक निरीक्षण, बोले-मिली शिकायत तो कर्मचारियों पर गिरेगी गाज 

RANCHI DC NEWS: समाहरणालय के कई विभागों का डीसी ने किया औचक निरीक्षण, बोले-मिली शिकायत तो कर्मचारियों पर गिरेगी गाज 

RANCHI NEWS: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने समाहरणालय रांची का औचक निरीक्षण कर समयपालन, पारदर्शिता, भ्रष्टाचार मुक्त कार्यशैली और साफ-सफाई पर सख्त निर्देश दिए।

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने शनिवार को समाहरणालय भवन के ब्लॉक ए एवं ब्लॉक बी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशासनिक कार्यशैली में पारदर्शिता लाने, समय का पालन और उत्तरदायित्व पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला जन संपर्क कार्यालय, समाज कल्याण विभाग, कल्याण कार्यालय, विशिष्ट अनुभाजन कार्यालय और जिला कोषागार समेत विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। शेष कार्यालयों का निरीक्षण जिला के अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

समय पर कार्यालय पहुंचे कर्मचारी

निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी, बायोमीट्रिक रिकॉर्ड और टेबल पर नेम प्लेट की जांच की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें। उन्होंने आमजन के साथ शालीन व्यवहार और समस्याओं के त्वरित समाधान को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।

भ्रष्टाचार के संबंध में उन्होंने जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराते हुए कहा कि यदि किसी कर्मचारी के खिलाफ शिकायत प्राप्त होती है और आरोप सिद्ध होते हैं, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन रांची को राज्य का श्रेष्ठ जिला बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी अधिकारियों व कर्मियों की सक्रिय सहभागिता जरूरी है।

पार्किंग सिस्टम विकसित करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान परिसर की स्वच्छता और सुविधाओं पर संज्ञान लिया गया। उपायुक्त ने साफ-सफाई सुनिश्चित करने, आगंतुकों के लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल सुविधा और सुनियोजित पार्किंग सिस्टम विकसित करने के निर्देश दिए।

नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़े सैकड़ों वाहनों का चालान तत्काल कराने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। निर्देश के बाद सभी वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी समस्या या शिकायत के लिए संबंधित कार्यालयों से संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Comment