Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ बाईपीड़ चौक से बनालता गाँव जाने वाले रास्ते पर स्थित एक कुएं से अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद किया गया है। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
रस्सी से बंधा था शव
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा, जिसके बाद इसकी सूचना चक्रधरपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया। शव पानी में होने के कारण फूल गया था, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि मृतक रस्सी से बंधा हुआ था। इन तथ्यों के मद्देनजर, पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि व्यक्ति की पहले कहीं और हत्या की गई और फिर सबूत मिटाने की नीयत से शव को कुएं में फेंक दिया गया।
पुलिस ने 72 घंटे के लिए शीतगृह में रखा
चक्रधरपुर पुलिस ने शव को अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद रेलवे अस्पताल के शीतगृह (Cold Storage) में रखवा दिया है। थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि पुलिस 72 घंटे तक शव को शीतगृह में रखेगी। इस समय-सीमा के अंदर यदि मृतक की पहचान नहीं हो पाती है, तो उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है। फिलहाल, पुलिस घटना के हर पहलू की बारीकी से जाँच कर रही है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।