Home » Jamshedpur News : बिष्टुपुर में पार्वती घाट रोड की बदहाली की डीसी से शिकायत, जेएनएसी नहीं करा रही सफाई

Jamshedpur News : बिष्टुपुर में पार्वती घाट रोड की बदहाली की डीसी से शिकायत, जेएनएसी नहीं करा रही सफाई

by Mujtaba Haider Rizvi
complaint to dc bistupur parvati ghat road
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के बिस्टुपुर पार्वती घाट रोड की स्थिति इन दिनों बेहद दयनीय हो चुकी है। सड़क किनारे और नाले में भरा कचरा अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि जेएनएसी के कर्मचारियों ने पिछले तीन महीनों से सफाई का काम नहीं कराया है। इससे पूरे इलाके में गंदगी और बदबू का माहौल है।

झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने इस मामले में पूर्वी सिंहभूम के डीसी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। संस्था ने बताया कि पार्वती घाट रोड पर नाला पूरी तरह कचरे से जाम हो चुका है। इसके कारण बारिश का पानी सड़कों पर बहता है और मुख्य मार्ग टूटने लगा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, नाले के ऊपर अवैध कब्जा कर कुछ लोगों ने सीढ़ियां, स्लैब, बाथरूम और घरेलू सामान रख दिया है, जिससे जल निकासी बाधित हो रही है। इस वजह से पूरे इलाके में गंदे पानी का जमाव, दुर्गंध और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। संस्था ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि जेएनएसी द्वारा जल्द से जल्द सफाई अभियान चलाकर नाले को कब्जा मुक्त किया जाए और नियमित मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।

Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर के कदमा फार्म एरिया में पूजा कर लौट रही महिला से बदमाशों ने छीनी सोने की चेन

Related Articles

Leave a Comment