Jamshedpur : टाटा स्टील प्लांट के लिए सुरक्षा के लिहाज से शनिवार का दिन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। एक ओर सुरक्षा विभाग ने प्लांट के अंदर बड़ी चोरी की साजिश को नाकाम कर दिया और चोरी करने प्लांट के अंदर घुसे तीन युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं दूसरी ओर उसी दिन प्लांट परिसर में एक सनकी युवक की घुसपैठ ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
पहली घटना दोपहर लगभग 12:10 बजे की है, जब टाटा स्टील सुरक्षा टीम ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी की योजना बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में मो० अरशद (48 वर्ष), पवन कालिंदी (30 वर्ष) और चरण सिंह (18 वर्ष) हैं। तीनों को फौरन बिस्टुपुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों और एक गैंग के सदस्य से संबंधों की बात स्वीकार की है। फिलहाल पुलिस पूरे गिरोह की तलाश में जुटी है। दूसरी तरफ, उसी दिन प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी सेंध तब लग गई जब एक युवक बिना हेलमेट, हाफ पैंट और चप्पल पहने एल टाउन गेट से सीधे कंपनी परिसर के भीतर घुस गया। वह बिना किसी पास या बारकोड स्कैनिंग के अंदर चला गया। युवक का पता लगते ही कंपनी में हड़कंप मच गया।
कर्मचारियों ने जब युवक को एलडी-2 सिग्नल के पास देखा तो उसकी हालत और पोशाक देखकर संदेह हुआ। पूछताछ में पता चला कि युवक आदित्यपुर जाना चाहता था। वह गलती से कंपनी के अंदर घुस गया था। कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे रोक लिया और सुरक्षा विभाग को सूचना दी।
READ ALSO:RANCHI NEWS: कृषि मंत्री ने दी 1.30 करोड़ की योजनाओं की सौगात, जानें क्या कहा