Home » Bokaro Market Fire : बोकारो के दुन्दीबाग बाजार में लगी भीषण आग, पांच दुकानों में लाखों की संपत्ति जलकर खाक

Bokaro Market Fire : बोकारो के दुन्दीबाग बाजार में लगी भीषण आग, पांच दुकानों में लाखों की संपत्ति जलकर खाक

by Anand Mishra
Bokaro Market Fire
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Bokaro (Jharkhand) : सिटी थाना क्षेत्र के दुन्दीबाग से सेक्टर-2 हनुमान मंदिर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक बाजार में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। इस विनाशकारी अगलगी की घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हालाँकि, स्थानीय लोगों और बगल के दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया।

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। सिटी थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

पांच दुकानदारों को हुआ लाखों का नुकसान

थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि इस अगलगी की घटना में कम से कम पाँच दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। वकील यादव, असगर अली, तिलेश्वर यादव सहित दो अन्य दुकानदारों की लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। पुलिस फिलहाल घटना के हर पहलू की जाँच में जुटी है और क्षति का आकलन किया जा रहा है ताकि आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Leave a Comment