Jamshedpur : दीपावली की रौनक में स्थानीयता और महिला शक्ति का संगम इजाफा करेगा। सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री आगामी 11 और 12 अक्टूबर 2025 को चेंबर भवन परिसर में “दीपावली मेला 2025” का आयोजन करेगा। इस मेले का मकसद महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन देना और स्थानीय उत्पादों को बाजार मुहैया कराना है।
शनिवार को मेले के प्रचार-प्रसार के लिए ब्रोशर का विमोचन हुआ। यह विमोचन चैंबर अध्यक्ष मानव केडिया, महासचिव पुनीत कांवटिया, उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी, उपाध्यक्ष (टैक्स एंड फाइनेंस) राजीव अग्रवाल सहित अन्य ने मिलकर रूप किया।
अध्यक्ष मानव केडिया ने कहा कि यह दो दिन का मेला महिला सशक्तिकरण, स्थानीय हस्तशिल्प और घरेलू उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए है। दीपावली के अवसर पर लोगों को एक ही छत के नीचे त्योहारी खरीदारी की सहूलियत मुहैया कराना चैंबर का मकसद है।
उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने बताया कि मेले में स्थानीय कुम्हारों के सुंदर मिट्टी के दीये, दीपावली सजावट की वस्तुएं, हस्तनिर्मित गृह सज्जा उत्पाद, पारंपरिक परिधान, मिठाइयां, और तोरण-उपहार की वस्तुओं के आकर्षक स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “Vocal for Local” अभियान को समर्पित है।
महासचिव पुनीत कांवटिया ने कहा कि इस पहल से महिलाओं और स्थानीय कारीगरों को न प्रोत्साहन मिलेगा। “आत्मनिर्भर भारत” के नारे को भी ऊर्जा मिलेगी।
सचिव भरत मकानी ने बताया कि यह मेला दीपावली उत्सव को नई ऊंचाई देने के लिए है।यह लोकल प्रोडक्ट्स की बिक्री व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस मौके पर मानव केडिया, पुनीत कांवटिया, अनिल मोदी, राजीव अग्रवाल, भरत मकानी, विनोद शर्मा, सुमन नागेलिया, मनोज गोयल, प्रतीक अग्रवाल, रेयांश अग्रवाल आदि मौजूद थे।