Home » Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में बाइक सवार ने बकरी चरा रही महिला को मारी टक्कर, मौत

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में बाइक सवार ने बकरी चरा रही महिला को मारी टक्कर, मौत

एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी बाइक सवार का पता लगाने में जुटी पुलिस, घटनास्थल का लिया जायजा

by Mujtaba Haider Rizvi
चाकुलिया में बकरी चरा रही महिला की हादसे में मौत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां शीशाखुन-मुख्य सड़क के किनारे जोड़ाम गांव के नजदीक बकरी चरा रही 57 वर्षीय महिला राधा बास्के को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शीशाखुन की तरफ से आ रही एक बाइक अचानक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़ी महिला को टक्कर मारते हुए निकल गई। हादसे के बाद बाइक सवार बिना रुके चाकुलिया की तरफ फरार हो गया।

घटना के बाद परिजनों ने 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को चाकुलिया के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉ. संपा मन्ना घोष ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही चाकुलिया थाना के एसआई पीतांबर मंडल मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है। पुलिस अब फरार बाइक चालक की तलाश में जुट गई है।

Read also http://Ghatshila By-Election : उपचुनाव की तैयारी का जायजा लेने घाटशिला पहुंचे मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार, चेकपोस्ट होंगे चिन्हित

Related Articles

Leave a Comment