Home » Jamshedpur News : मानगो के उलीडीह में 140 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Jamshedpur News : मानगो के उलीडीह में 140 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों को लिखा-पढ़ी करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

by Mujtaba Haider Rizvi
उलीडीह पुलिस ने ब्राउन शुगर के तस्करों को पकड़ा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत मानगो इलाके में रविवार को पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छापामारी कर ब्राउन शुगर के दो तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 140 पुड़िया ब्राउन शुगर (कुल 18 ग्राम) और 2000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। यह जानकारी सोमवार को डीएसपी पटमदा वचन देव कुजूर ने दी है।
गिरफ्तार आरोपियों को लिखा-पढ़ी करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी पीयुष पांडेय को सूचना मिली थी कि उलीडीह ओपी इलाके में मुर्दा मैदान के पास सूचना थी कि मानगो उलीडीह ओपी क्षेत्र के मुर्दा मैदान के पास ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री चल रही है। इस पर नगर पुलिस अधीक्षक की देखरेख में पुलिस उपाधीक्षक (पटमदा) बचनदेव कुजुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और तुरंत छापामारी की गई।

छापेमारी के दौरान दो आरोपियों बबन खान उर्फ शेख बबन और पवन साहू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे ब्राउन शुगर के धंधे में लंबे समय से सक्रिय हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इनके खिलाफ मानगो, सीतारामडेरा और उलीडीह ओपी में पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।

डीएसपी बचनदेव कुजुर ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में बड़ी कामयाबी है। छापामारी दल में ओपी प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर, एएसआई रविंद्र पांडेय, विष्णु चरण भोगता, विवेक पाल, विजय कुमार और रिजर्व गार्ड शामिल थे।

Read also Jamshedpur News : बिरसानगर में छात्रा ने की आत्महत्या, कारण का पता लगाने में जुटी पुलिस

Related Articles

Leave a Comment