Home » JHARKHAND POLITICAL NEWS: घाटशिला उपचुनाव में जनता देगी हेमंत सरकार को जवाब, एनडीए एकजुट: बाबूलाल मरांडी

JHARKHAND POLITICAL NEWS: घाटशिला उपचुनाव में जनता देगी हेमंत सरकार को जवाब, एनडीए एकजुट: बाबूलाल मरांडी

JHARKHAND NEWS: घाटशिला उपचुनाव को लेकर एनडीए दलों की बैठक में एकजुटता का संदेश। बाबूलाल मरांडी बोले– जनता लूट और भ्रष्टाचार से त्रस्त, हेमंत सरकार को देगी जवाब।

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को एनडीए घटक दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने की। इस दौरान घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में भाजपा, आजसू, जदयू और लोजपा के शीर्ष नेता शामिल हुए।

राज्य में कानून व्यवस्था चरमराई

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घाटशिला की जनता अब हेमंत सरकार की लूट, भ्रष्टाचार, दलाली और माफियागिरी से त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों में झारखंड का विकास ठप पड़ गया है। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है और आम आदमी की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। अस्पतालों में दवाइयों और डॉक्टरों की कमी है, जबकि कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के युवा रोजगार की प्रतीक्षा करते-करते निराश हो चुके हैं। सरकार की नीतियां विफल साबित हो रही हैं और अब जनता राज्य सरकार को सबक सिखाने के मूड में है।

एनडीए मजबूती से लड़ेगा उपचुनाव

आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए पूरी मजबूती से एकजुट होकर उपचुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता भ्रष्ट और निकम्मी सरकार से मुक्ति चाहती है। घाटशिला उपचुनाव जनता के असंतोष का परिणाम साबित होगा। वहीं जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि बैठक में तय सभी रणनीतियों को जमीन पर उतारा जाएगा और एनडीए की जीत सुनिश्चित है। वहीं लोजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले चुनाव में घाटशिला में एनडीए का प्रदर्शन अच्छा रहा था, और इस बार जनता पिछली कमियों को दूर कर एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाएगी।

इनकी रही मौजूदगी 

बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू, आजसू पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, जदयू प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद खीरू महतो, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, विधायक जनार्दन पासवान और उमेश तिवारी मौजूद रहे।


Related Articles

Leave a Comment