Jamshedpur : जमशेदपुर में दो एक्सप्रेस-वे और एलिवेटेड कॉरिडोर बनने जा रहा है। यह दोनों एक्सप्रेस-वे नेशनल हाईवे 33 को कोलकाता-मुंबई हाईवे से जोड़ेंगे। दोनों एक्सप्रेस-वे को मिला कर इसकी लंबाई 109 किलोमीटर है। एलिवेटेड कॉरिडोर के साथ ही नेशनल हाईवे से ओडिशा के तांगाबिल तक लंबा एक्सप्रेस हाईवे भी बनाया जाएगा। तांगाबिल में ही यह दोनों एक्सप्रेस-वे कोलकाता-मुंबई हाईवे से जुड़ जाएंगे। इनमें से एक एक्सप्रेस-वे एलिवेटेड कोरीडोर जमशेदपुर में नेशनल हाईवे 33 पर मुखियाडांगा के पास से शहर के ऊपर से होते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार उतरेगा। इसके बाद एक्सप्रेस हाईवे बनाया जाएगा। जबकि, दूसरा एक्सप्रेस-वे एलिवेटेड कॉरिडोर नेशनल हाईवे 33 पर सरायकेला जिले के कांदरबेड़ा के पास से बनेगा। यह आदित्यपुर होते हुए हल्दीपोखर के पास मुखियाडांगा वाले एक्सप्रेस-वे से मिल जाएगा। यह दोनों एक्सप्रेस-वे और एलिवेटेड कॉरिडोर एनएचएआई की भारत माला परियोजना के तहत बनाए जाएंगे। इन दोनों योजनाओं के लिए एनएचएआई के इंजीनियरों ने सर्वे कर लिया है। कांदरबेड़ा से हल्दीपोखर तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे और एलिवेटेड कॉरिडोर का सर्वे होने के बाद इसका प्रस्ताव एनएचएआई को चला गया है। एनएचएआई इसका डीपीआर तैयार करा रहा है। डीपीआर बनने के बाद इसकी डिजाइन तैयार की जाएगी। जबकि, मुखियाडांगा से तांगाबिल तक प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे एलिवेटेड कॉरिडोर का अभी सर्वे नहीं हुआ है। जल्द ही एनएचएआई के इंजीनियर जमशेदपुर आ कर इस एक्सप्रेस-वे और एलिवेटेड कॉरिडोर का सर्वे करेंगे।
कांदरबेड़ा से हल्दीपोखर तक बनेगा एक्सप्रेस-वे
एनएच 33 के कांदरबेड़ा के पास से प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे आदित्यपुर होते हुए हल्दीपोखर के डेढ़ किलोमीटर पश्चिम तक बनाया जाएगा। यहां यह एक्सप्रेस-वे मुखियाडांगा वाले एक्सप्रेस-वे में मिल जाएगा। कांदरबेड़ा-हल्दीपोखर एक्सप्रेस-वे की लंबाई 109 किलोमीटर होगी। इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से एनएच 33 पर आने वाले वाहनों को अगर मुंबई जाना है तो वह इस एक्सप्रेस-वे के जरिए आसानी से कोलकाता-मुंबई हाईवे तक पहुंच सकता है। इसके अलावा, ओडिशा जाने वालों को भी सहूलियत हो जाएगी।
आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के ऊपर साढ़े चार किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर
कांदरबेड़ा-हल्दीपोखर एक्सप्रेस-वे जब आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के पास पहुंचेगा तो यहां से एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे पर इंडस्ट्रियल एरिया के ऊपर साढ़े चार किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस एलिवेटेड कॉरिडोर में तीन जगह रैंप बनाए जाएंगे। इनमें सीतारामपुर डैम के पास भी एक रैंप बनेगा।
जमशेदपुर में 11 किमी लंबा होगा एलिवेटेड कॉरिडोर
जमशेदपुर में एनएच 33 पर मुखियाडांगा से तांगाबिल तक प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे लगभग 50 किलोमीटर लंबा होगा। यह एक्सप्रेस-वे हल्दीपोखर होता हुआ तांगाबिल तक जाएगा। इससे ओडिशा और मुंबई जाने वालों के लिए सहूलियत हो जाएगी। जमशेदपुर के जो लोग मुंबई जाना चाहते हैं वह इस एक्सप्रेस-वे के जरिए शहर से सीधे कोलकाता-मुंबई हाईवे पर पहुंच जाएंगे। उन्हें रास्ते में कहीं ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस पर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण मुखियाडांगा से ही शुरू हो जाएगा। यहां से यह एलिवेटेड कोरीडोर टाटानगर रेलवे स्टेशन के उस पार जाकर उतारा जाएगा। इस एलिवेटेड कोरीडोर की लंबाई 11 किमी होगी।
एलिवेटेड कॉरिडोर पर जमशेदपुर में बनेंगे तीन रैंप
मुखियांडांगा-तांगाबिल एक्सप्रेस हाईवे पर जमशेदपुर में तीन रैंप बनाए जाएंगे। यह रैंप गोलमुरी, सुनसुनियागेट और लिट्टी चौक के पास रैंप होंगे। अगर आप जमशेदपुर में हैं और इस एक्सप्रेस-वे पर जाना चाहते हैं तो आप लिट्टी चौक, गोलमुरी और सुनसुनियागेट के पास बने रैंप से इस वे पर आ सकते हैं।