Jamshedpur News : जमशेदपुर में पारडीह चौक पर बुधवार को ट्रैफिक पुलिस और मजदूरों के बीच विवाद हो गया। इस झगड़े में सड़क पर जम कर हंगामा हुआ। वाहन कागजात की जांच को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद के बाद मजदूरों ने प्रदर्शन किया। इससे मानगो–पारडीह रोड पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
बताते हैं कि चांडिल से बावनगोड़ा जा रहे मजदूरों से भरे एक पिकअप वाहन को ट्रैफिक पुलिस ने जांच के लिए रोका था। आरोप है कि दस्तावेज न दिखाने पर चालक के साथ मारपीट हुई। इसके विरोध में मजदूर सड़क पर उतर आए और धरने पर बैठ गए।
मजदूरों ने इल्ज़ाम लगाया कि ट्रैफिक पुलिस जांच के नाम पर अवैध वसूली करती है। मजदूर छोटूराम, देवगन सोरेन और सुरीन रानी ने कहा कि “ओवरलोड” का हवाला देकर रोजाना उन्हें परेशान किया जाता है। इससे काम पर पहुंचने में देर होती है और रोजी-रोटी पर असर पड़ता है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उन्हें आश्वासन और उनकी मौजूदगी दर्ज नहीं की जाएगी, तब तक वे सड़क से नहीं हटेंगे। घटना के दौरान मानगो–पारडीह रोड पूरी तरह जाम हो गया। वहीं, ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि जांच नियमों के तहत की जा रही थी।