चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना अन्तर्गत गुवा रेलवे मार्केट स्थित डाकघर में तत्कालीन उप डाकपाल विकास चंद्र कुईला को 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए विभिन्न बचत योजनाओं के खाताधारकों की जमा राशि से 50,56,473 रुपये की फर्जी निकासी की।
ऑनलाइन गेम्स में हारे लाखों रुपये
जांच में पता चला कि विकास चंद्र कुईला ऑनलाइन गेम्स में पैसा हार गए थे। उन्होंने डेल्टा एक्सचेंज और धूम ट्रिपल नाइन कैसिनो ऐप में लगभग 32,95,423 रुपये हार गए, जबकि मुर्गा पाड़ा हब्बा डाब्बा में भी 18 से 20 लाख रुपये हार गए। जांच में यह भी पता चला कि विकास जुआ खेलने के आदी थे और उनके पोस्ट ऑफिस और एसबीआई खाते में वर्ष 2022 से अब तक काफी रुपये का लेन-देन हुआ है।
गिरफ्तारी और स्वीकारोक्ति
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विकास चंद्र कुईला को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया। दो स्वतंत्र साक्षियों और उनकी पत्नी के समक्ष की गई गिरफ्तारी के दौरान विकास ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
विकास चंद्र कुईला को किया गिरफ्तार
गुवा थाना में कांड संख्या 34/2025 दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा किरीबुरू के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच की और विकास चंद्र कुईला को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे अधिकारी
- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा किरीबुरू – पु०अ०नि० नीतीश कुमार (थाना प्रभारी-सह- अनुसंधानकर्ता)
- स०अ०नि० गणेश शंकर गौड़
- स०अ०नि० जीवन प्रकाश उरांव
- आ० पुजारा उराँव
- अ० 1310 मनोज बाड़ा
- आ0 1403 सतीश कुमार सिंह
आरोपी के पास से जप्त सामान
आरोपी विकास के पास से ओप्पो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन जप्त किया गया है।
Read Also- Jamshedpur Body Found : जमशेदपुर में छोटाबांकी डैम के पास मिला शव, आत्महत्या की आशंका