Home » Ranchi News: तलाक…तलाक…तलाक : रांची में विवाहिता पर क्रूरता की हद पार, पति ने रचा ली दूसरी शादी

Ranchi News: तलाक…तलाक…तलाक : रांची में विवाहिता पर क्रूरता की हद पार, पति ने रचा ली दूसरी शादी

Ranchi News: उनके साथ कई बार आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी बातें की गईं। इसके बाद उसे घर से घसीटकर बाहर निकाल दिया गया। पति ने उसी समय एक बार में तीन तलाक बोल दिया।

by Suhaib
Ranchi Divorce news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • विवाह के तीन महीने बाद दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का देने का आरोप, पुदांग थाना में केस दर्ज
  • महिला ने अपने पति, ससुराल पक्ष के सदस्यों व एक मध्यस्थ को बनाया आरोपी
  • शादी के दो दिन बाद ही ले लिए विवाह में मिले सभी गहने, दोबारा कभी नहीं दिया पहनने
  • ननद ने पांच लाख रुपये नकद और एक बुलेट की शुरू कर दी मांग
  • कमरे में बंद कर रखा गया, नहीं दिया गया भोजन, लगातार की गई गाली-गलौज

रांची : राजधानी रांची में एक महिला को उसके ससुरालवालों ने खुब प्रताड़ित किया। इतना ही नही उसके पति ने उसे एक बार में तीन तलाक तक दे दिया। तीन तलाक देने के बाद पति ने दूसरी शादी भी रचा ली। इसके बाद पीड़िता पुलिस के पास पहुंची। पुंदाग स्थित इलाही नगर की रहने वाली साइमा इकबाल ने पुंदाग थाना में एफआईआर कराई है। महिला ने अपने पति शाहिल खान, ननद सबाना प्रवीण, साहिबा प्रवीण, अफसाना प्रवीण, कलाम खान व जमीरुल अंसारी, को आरोपी बनाया है।

एफआईआर में महिला ने दहेज प्रताड़ना, मारपीट, मानसिक उत्पीड़न और एक बार में तीन तलाक बोलकर विवाह समाप्त करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। एफआईआर में साइमा इकबाल ने बताया है कि उनका विवाह 4 मई 2025 को इलाही नगर के शाहिल खान के साथ हुई थी। मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी संपन्न हुआ था। इस विवाह की मध्यस्थता जमीरुल अंसारी ने की थी, जिनकी भूमिका पूरे विवाह संबंध स्थापित करने में प्रमुख रही।

शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप:::

साइमा इकबाल का आरोप है कि विवाह के समय उनके परिजनों ने लगभग आठ लाख रुपये खर्च किए थे। लेकिन शादी के दो दिन बाद ही उनके पति और ननद ने विवाह में मिले सभी गहने ले लिए और उन्हें दोबारा कभी पहनने नहीं दिया। इसके बाद उनके पति शाहिल खान और उनकी विवाहित बहन ने पांच लाख रुपये नकद और एक बुलेट की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता का कहना है कि उन्हें कई बार कमरे में बंद कर रखा गया, भोजन नहीं दिया गया और लगातार गाली-गलौज की गई।

दजेह नहीं देने पर शुरू की अधिक प्रताड़ना:::

एफआईआर में कहा गया है कि उसकी पति की बहनें अफसाना प्रवीण, सबाना प्रवीण और साहिबा प्रवीण ने भी मिलकर उन्हें परेशान करना शुरू किया। अफसाना प्रवीण का पति कलाम खान, जो उसी घर में रहता है, वह भी इस प्रताड़ना में शामिल था। जब साइमा इकबाल ने अपने घरवालों को इस बारे में बताया तो उन्होंने दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई। इस बात से नाराज होकर ससुराल पक्ष ने उन्हें और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। साइमा के अनुसार, 12 अगस्त 2025 को उनके पति शाहिल खान, उनकी तीनों बहनों और बहनोई ने मिलकर उनके साथ मारपीट की और कहा कि जब तक वह पांच लाख रुपये और एक बुलेट लेकर नहीं आएगी, तब तक घर में नहीं रहने दिया जाएगा।

पीड़िता का कहना है कि उनके साथ कई बार आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी बातें की गईं। इसके बाद उसे घर से घसीटकर बाहर निकाल दिया गया। पति ने उसी समय एक बार में तीन तलाक बोल दिया। तलाक देने के बाद घर का दरवाजा बंद कर दिया गया और उन्हें घर से बाहर कर दिया गया।

पत्नि की कमाई को भी कर गया हजम:::

पीड़िता का आरोप है कि उनके पति ने उनके सभी कपड़े, उपहार में मिले सामान और सोने-चांदी के गहने अपने पास रख लिए। उन्होंने बताया कि विवाह के समय वह एचडीएफसी बैंक में कार्यरत थीं और उनके वेतन की पूरी राशि पति शाहिल खान अपने पास रख लेता था। साइमा ने कहा कि पूरा परिवार पहले से योजना बनाकर उसे प्रताड़ित कर रहा था ताकि वह खुद तलाक लेने पर मजबूर हो जाए।

सोशल मीडिया से मिली दूसरी शादी की जानकारी:::

एफआईआर के अनुसार, 23 अगस्त 2025 को रांची सिविल कोर्ट में उसके पति ने साईमा के खिलाफ केस दर्ज कराया। केस दर्ज कराने के कुछ दिन बाद ही शाहिल खान ने बिना बताए दूसरी शादी कर ली। साइमा को इसकी जानकारी सोशल मीडिया से मिली। पीड़िता ने बताया कि यह दूसरी शादी भी उसी जमीरुल अंसारी की मध्यस्थता में सम्पन्न हुई, जिसने उसका विवाह कराया था। साइमा इकबाल ने इस मामले की शिकायत महिला थाना में भी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि यह पूरा प्रकरण एक सुनियोजित षड्यंत्र है, जिसमें उनके पति शाहिल खान, उनकी बहनें अफसाना, सबाना, साहिबा, अफसाना के पति कलाम खान शामिल हैं।

Also Read:

Related Articles

Leave a Comment