Home » RANCHI POLITICAL NEWS: जेएसएससी परीक्षा रद्द पर बाबूलाल का आरोप, हेमंत सरकार ने युवाओं से किया विश्वासघात

RANCHI POLITICAL NEWS: जेएसएससी परीक्षा रद्द पर बाबूलाल का आरोप, हेमंत सरकार ने युवाओं से किया विश्वासघात

RANCHI POLITICAL NEWS: बाबूलाल मरांडी ने JSSC परीक्षा रद्द को युवाओं से विश्वासघात बताया, पारदर्शी परीक्षा व यात्रा खर्च वहन की मांग की।

by Vivek Sharma
बाबूलाल का आरोप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित झारखंड विशिष्ट एवं तकनीकी योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को अचानक रद्द किए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस फैसले को झारखंड के युवाओं के साथ एक और विश्वासघात करार दिया। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा आज आयोजित होनी थी, लेकिन सरकार ने एक दिन पहले तकनीकी खामियों का हवाला देकर इसे रद्द कर दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली दौरे के कारण तकनीकी सेटिंग नहीं हो पाई या फिर यह जानबूझकर लिया गया निर्णय है।

6 वर्षों में युवाओं को छला

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने पिछले 6 वर्षों में बार-बार युवाओं को छला है। पेपर लीक और परीक्षा रद्द कराकर युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेला गया है। अब उन्हें ही दोषी ठहराकर बेगुनाही साबित करने को कहा जा रहा है। बाबूलाल ने मांग की कि सरकार जल्द से जल्द खामियों को दुरुस्त कर पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करे। साथ ही परीक्षा के लिए आए अभ्यर्थियों को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई भी राज्य सरकार करे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ परीक्षा नहीं, बल्कि युवाओं के सपनों और उनके भविष्य का सवाल है।

READ ALSO: RANCHI RIMS NEWS:गवर्निंग बॉडी मीटिंग में कई एजेंडों पर लगी मुहर, रिम्स में इलाज के दौरान मौत पर तत्काल मिलेंगे 5 हजार

Related Articles

Leave a Comment