Home » RANCHI POLICE NEWS: डीजीपी के साथ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने की बैठक, रखीं ये मांग

RANCHI POLICE NEWS: डीजीपी के साथ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने की बैठक, रखीं ये मांग

RANCHI NEWS: व्यवसायिक सुरक्षा व कानून-व्यवस्था पर डीजीपी और चैम्बर की बैठक, साइबर क्राइम रोकथाम पर विशेष सत्र और ट्रैफिक सुधार की चर्चा।

by Vivek Sharma
डीजीपी और चैंबर पदाधिकारियों की बैठक
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और व्यापारिक माहौल को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा के नेतृत्व में डीजीपी अनुराग गुप्ता से मिला। पुलिस मुख्यालय में इस दौरान हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 13 अक्टूबर को डीजीपी की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय ऑनलाइन बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी जिलों के एसएसपी, एसपी और जिला चैम्बर के पदाधिकारी शामिल होंगे।

डीजीपी कार्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस बैठक से पहले स्थानीय चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक कर व्यापार से जुड़ी समस्याओं और सुझावों को एकत्र करें। प्रतिनिधिमंडल में आदित्य मल्होत्रा, राम बांगड़, प्रवीण लोहिया, नवजोत अलग और रोहित पोद्दार शामिल थे।

व्यवसाय के लिए अनुकूल वातावरण

चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य राज्य में व्यवसाय के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। बैठक में साइबर क्राइम पर भी विशेष चर्चा हुई। चैम्बर ने बैंकों की जवाबदेही तय करने की मांग की। जिस पर डीजीपी ने बैंकिंग सुरक्षा और साइबर अपराध नियंत्रण पर अलग से एक विशेष सत्र आयोजित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी बताया कि आईटी एक्ट की धारा 46 के तहत साइबर क्राइम पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का प्रावधान है। इसके अलावा रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता पर भी सहमति बनी।

READ ALSO:RANCHI POLITICAL NEWS: जेएसएससी परीक्षा रद्द पर बाबूलाल का आरोप, हेमंत सरकार ने युवाओं से किया विश्वासघात

Related Articles

Leave a Comment