Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में चंद्रा आवास के बाहर हवाई फायरिंग से दहशत, बदमाशों ने रंगदारी नहीं मिलने पर घटना को दिया अंजाम

Jamshedpur News : जमशेदपुर में चंद्रा आवास के बाहर हवाई फायरिंग से दहशत, बदमाशों ने रंगदारी नहीं मिलने पर घटना को दिया अंजाम

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत चंद्रा आवास में शुक्रवार तड़के उस समय दहशत फैल गई जब अज्ञात हमलावरों ने हवा में गोलियां चला दीं। बताया जा रहा है कि यह फायरिंग उद्योगपति हरेराम सिंह से रंगदारी नहीं मिलने की वजह से की गई है। इस घटना में प्रिंस सिंह नाम के युवक का नाम आ रहा है।
बताते हैं कि प्रिंस सिंह नाम का युवक ने करीब एक हफ्ते पहले हरेराम सिंह से रंगदारी की मांग की थी। मांग पूरी न करने पर धमकी दी गई थी कि अंजाम ठीक नहीं होगा। इसके बाद शुक्रवार को सुबह हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो युवक बाइक से आए थे। उन्होंने चंद्रा आवास पर पहुंचते ही हवा में दो राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। अचानक हुई फायरिंग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलने पर सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। वहीं, पीड़ित परिवार के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला रंगदारी से जुड़ा लग रहा है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।

Read Also- Bandamunda RPF Bribery : आरपीएफ पोस्ट के कांस्टेबल मोहम्मद असरार को CBI ने घूस लेते पकड़ा, पूछताछ जारी

Related Articles

Leave a Comment