Jamshedpur (Jharkhand) : लौहनगरी जमशेदपुर स्थित अर्का जैन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने MGM कॉलेज एवं अस्पताल के मनोरोग ओपीडी में एक सफल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का विषय था “आपदाओं और आपात स्थितियों में सेवाओं तक पहुच कर मानसिक स्वास्थ्य।”
क्या था कार्यक्रम का उद्देश्य
यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया है कि इस विषय का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं, संघर्षों और महामारी जैसी संकट की परिस्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और सुलभता सुनिश्चित करने की अत्यंत आवश्यकता पर बल देना था। यह कार्यक्रम इस तथ्य को रेखांकित करता है कि संकट की घड़ी में मानसिक स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच, आघात और विविधता से प्रभावित व्यक्तियों, परिवारों एवं समुदायों के लिए अत्यंत आवश्यक है।
छात्रों ने पोस्टर प्रस्तुति से दिए रचनात्मक संदेश
कार्यक्रम के दौरान स्कूल ऑफ नर्सिंग के छठे सेमेस्टर के छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया। इसमें पोस्टर प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। छठे सेमेस्टर की छात्राओं दिव्यांंशी, शेरोन मार्डी, पूनम कुमारी और अनीशा हेम्ब्रोम ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर अपने विचार और रचनात्मक अभिव्यक्तियां प्रस्तुत कीं। यह कार्यक्रम MGM अस्पताल के समुदाय के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ, क्योंकि इससे मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी और उपस्थित जनों को सहायता एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
इन्होंने किया मार्गदर्शन
कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर डॉ. अंगद तिवारी के अनुमोदन तथा स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य प्रो. गिनु एनी जोसेफ के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्व की भावना प्रबल हुई, बल्कि समुदाय के बीच मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को भी उजागर किया गया।