Burmamines Police Bribe : Jamshedpur : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों पर रिश्वत लेकर एक युवक को छोड़ने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि THE PHOTON NEWS इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो सामने आने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूरे मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। रिश्वत लेने का आरोप थाना प्रभारी का ड्राइवर और एक पुलिस कर्मी पर लगा है। इस संबंध में थाना प्रभारी दिलीप यादव से बात की गई तो उन्होंने आरोप को बेबुनियाद बताया।

वायरल वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी और युवक बातचीत करते नजर आ रहे हैं, जिसमें 12,500 रु का जिक्र आता है। आरोप लगाने वाले युवक मानगो गुरुद्वारा रोड के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यह मामला दुर्गा पूजा के दौरान का है।
जानकारी के अनुसार, युवक पूजा के समय बर्मामाइंस इलाके में घूमने गया था, तभी वहां पुलिस की गश्ती जीप पहुंची। पूछताछ के दौरान युवक और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हो गई। इसके बाद पुलिस युवक को थाने ले गई और रातभर थाने में बैठाए रखा। आरोप है कि अगले दिन पैसे लेकर युवक को छोड़ दिया गया। स्थानीय लोग और सोशल मीडिया उपयोगकर्ता अब सवाल उठा रहे हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।