Chaibasa News : चाईबासा : चाईबासा के सारंडा में हुए नक्सली हमले में घायल अपने भाई को देखने के लिए खरसावां के विधायक दशरथ गागराई राउरकेला के अपोलो अस्पताल पहुंचे। उनके साथ समाजसेवी विजय सिंह गागराई भी मौजूद थे।
एएसआई के पद पर तैनात हैं राम कृष्ण गागराई
विधायक दशरथ गागराई के भाई राम कृष्ण गागराई CRPF 60 बटालियन में एएसआई के पद पर तैनात हैं। वह नक्सली हमले में घायल हो गए थे, जिनका इलाज राउरकेला के अपोलो अस्पताल में चल रहा है।
भाई से की मुलाकात, स्वास्थ्य की ली जानकारी
विधायक दशरथ गागराई और समाजसेवी विजय सिंह गागराई ने अस्पताल में घायल भाई से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से घायल जवान के बेहतर इलाज की बात कही।
Chaibasa News : नक्सली हमले में हुए थे घायल
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को नक्सलियों ने सारंडा जंगल में आईईडी ब्लास्ट किया था, जिसमें सीआरपीएफ इंस्पेक्टर केके मिश्रा घायल हो गए थे। जब जवान उन्हें इलाज के लिए ले जा रहे थे, तो नक्सलियों ने फिर से हमला कर दिया, जिसमें रामकिशन गागराई और महेंद्र लश्कर घायल हो गए थे। इलाज के दौरान महेंद्र लश्कर शहीद हो गए थे।
परिवार में चिंता
विधायक दशरथ गागराई के परिवार में उनके भाई की घायल होने की खबर से चिंता बढ़ गई है। विधायक दशरथ गागराई और उनके भाई विजय सिंह गागराई अपने-अपने क्षेत्रों में समाज सेवा के लिए जाने जाते हैं।