Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय में बहुप्रतीक्षित दीक्षांत समारोह (Convocation) के आयोजन को लेकर आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह समारोह नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है। समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सह राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार होंगे।
राज्यपाल से मिलीं कुलपति
विश्वविद्यालय स्तर पर समारोह के आयोजन को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में, विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान डॉ. गुप्ता ने औपचारिक रूप से राज्यपाल सह कुलाधिपति श्री गंगवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
जल्द तय होगी समारोह की तिथि
विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की उपस्थिति इस दीक्षांत समारोह को अत्यंत गरिमामय बना देगी। विश्वविद्यालय प्रशासन अब कार्यक्रम की तिथि को अंतिम रूप देने और समारोह के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए तेजी से कार्य कर रहा है। दीक्षांत समारोह में विभिन्न संकायों के छात्रों को उनकी उपाधियां प्रदान की जाएंगी।