RANCHI (JHARKHAND): दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र रामकृष्ण मिशन आश्रम मोरहाबादी में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम धन-धान्य योजना और राष्ट्रीय दलहन आत्मनिर्भर मिशन के शुभारंभ का सीधा प्रसारण किया गया। इस मौके पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों से कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि हर किसान के घर में खुशहाली आए और इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है।
अतिथियों का स्वागत आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद महाराज और कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान डॉ अजीत कुमार सिंह ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित पूसा से 42,000 करोड़ रुपये की 1,100 से अधिक कृषि परियोजनाओं का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम लोकनायक जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख की जयंती पर आयोजित हुआ।
झारखंड के दो जिलों का चयन
पीएम धन-धान्य योजना के तहत झारखंड के दो जिलों पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा को चुना गया है, जहां खेती की तस्वीर बदलने की दिशा में कार्य होगा। साथ ही दलहन आत्मनिर्भर मिशन के तहत 2025 तक 11,440 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। जिससे दलहन उत्पादन 350 लाख टन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
किसानों को जीएसटी से मिली राहत
संजय सेठ ने बताया कि ट्रैक्टर पर जीएसटी में बदलाव कर किसानों को 45 से 65 हजार रुपये की राहत दी गई है। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की और बताया कि रविवार को 20,000 लोगों की भागीदारी वाली स्वदेशी मैराथन आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में कुल 522 किसान शामिल हुए। उन्हें नींबू का पौधा, सरसों बीज, कीटनाशक, नैनो यूरिया और अन्य कृषि सामग्रियां दी गईं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रबिन्द्र कुमार सिंह ने किया।