RANCHI : आगामी त्योहारों को देखते हुए पूरे देश के साथ झारखंड में भी पुलिस सतर्क है। इसी कड़ी में राजधानी रांची स्थित हटिया की आरपीएफ पोस्ट ने ऑपरेशन सतर्क के तहत शनिवार को देर रात बड़ी कार्रवाई की। आरपीएफ अधिकारी और कर्मचारी हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस की जांच कर रहे थे। इसी दौरान जेनरल कोच में दो लावारिस बैग संदिग्ध अवस्था में पाए गए। जांच करने पर बैग में किंगफिशर अल्ट्रा बीयर के कुल 42 कैन बरामद हुए।
कोच में मौजूद यात्रियों से बैग के संबंध में जानकारी ली गई, लेकिन कोई दावेदार सामने नहीं आया। इसके बाद आरपीएफ के एसआई दीपक कुमार ने उपलब्ध शराब को जब्त कर आरपीएफ पोस्ट हटिया में रखा है, जिसे आबकारी विभाग रांची को सौंप दिया जाएगा।