Home » Bokaro Building Collapse : बोकारो में चार मंजिला जर्जर भवन का हिस्सा भरभरा कर गिरा, बाल-बाल बचे कई परिवार

Bokaro Building Collapse : बोकारो में चार मंजिला जर्जर भवन का हिस्सा भरभरा कर गिरा, बाल-बाल बचे कई परिवार

• जर्जर आवासों की अनदेखी बनी मुसीबत, प्रशासन ने शुरू किया राहत और आश्रय का कार्य...

by Anand Mishra
Bokaro Building Collapse
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Bokaro (Jharkhand) : झारखंड के बोकारो शहर में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 1बी स्थित हिंदुस्तान स्टील कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (HSCL) कॉलोनी की एक चार मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा अचानक ढह गया। यह भयावह घटना मकान संख्या 351 से 366 के बीच हुई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।

गनीमत यह रही कि जर्जर और पुरानी हो चुकी इस इमारत में मौजूद सभी परिवार समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे, अन्यथा कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी। इमारत के भरभराकर गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।

मलबा हटाने का कार्य शुरू, सुरक्षा के लिए इलाका सील

हादसे की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस, नगर निगम और सिविल डिफेंस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। साथ ही, ढह चुकी इमारत के आसपास के अन्य मकानों को भी एहतियातन खाली करा लिया गया है, क्योंकि उनकी संरचनात्मक सुरक्षा को लेकर भी आशंका है। जिन परिवारों का सारा सामान मलबे में दब गया, उन्हें रात खुले मैदान में गुजारनी पड़ी। प्रशासन ने तत्काल राहत और मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है।

बेघर परिवारों के लिए टाउन हॉल में आश्रय की मांग

घटना की सूचना मिलते ही धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और प्रशासन को तुरंत मदद करने का निर्देश दिया। सांसद महतो ने बोकारो प्रशासन से बेघर हुए परिवारों को टाउन हॉल में अस्थायी आश्रय देने का आग्रह किया, ताकि वे सुरक्षित स्थान पर रात गुजार सकें।

सांसद ढुल्लू महतो ने एचएससीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया

सांसद ने इस हादसे के लिए सीधे तौर पर प्रबंधन की अनदेखी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस कॉलोनी में स्थित आवासों की जर्जर स्थिति को लेकर कई बार पत्राचार किया गया, लेकिन संबंधित प्रबंधन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसका नतीजा यह हादसा है। सिटी थाना प्रभारी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि दीवारों में पुरानी नमी और इमारत की संरचनात्मक कमजोरी ही इस हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पूरी घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और अन्य जर्जर भवनों को भी चिन्हित कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Also Read : Durgapur Gang Rape : दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप केस में तीन आरोपी गिरफ्तार, शुभेंदु अधिकारी ने की एनकाउंटर की मांग

Related Articles

Leave a Comment