Home » Jharkhand Political News : बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर तीखा वार, कहा-राज्य की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने को भी देना पड़ता है पैसा

Jharkhand Political News : बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर तीखा वार, कहा-राज्य की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने को भी देना पड़ता है पैसा

by Rajesh Choubey
_Jharkhand Political News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • मरांडी बोले-आबुआ सरकार’ में दलालों का राज, बालू घाटों की नीलामी से झारखंड के लोग हुए बेरोजगार, घट रही आदिवासियों की आबादी

Ghatshila/Jamshedpur (Jharkhand) : आगामी चुनावों से पहले झारखंड की राजनीति में तीखी बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को गुड़ाबांदा प्रखंड के हथियापाटा फुटबॉल मैदान में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार पर सीधा और तीखा प्रहार किया।

चार पंचायतों के कुल 21 बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन भले ही ‘आबुआ सरकार’ (हमारी सरकार) का नारा देते हों, लेकिन हकीकत यह है कि यह सरकार भ्रष्टाचार और दलालों के माध्यम से राज्य को लूटने का काम कर रही है।

‘मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी देना पड़ता है पैसा’

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर सबसे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की जनता भ्रष्टाचार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि आज स्थिति यह है कि लोगों को मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज बनवाने के लिए भी पैसा देना पड़ता है, और बिना पैसा दिए कोई काम नहीं हो रहा है।

बालू घाटों की नीलामी पर बड़ा आरोप

मरांडी ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री काल में बालू घाटों की नीलामी नहीं होती थी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता था। लेकिन, जब से हेमंत सोरेन सत्ता में आए हैं, मुंबई और पश्चिम बंगाल के बालू माफियाओं के हाथों बालू घाटों की नीलामी कर दी गई है, जिससे यहां के स्थानीय लोग बेरोजगार हो गए हैं।

आदिवासियों की आबादी पर जताई चिंता

मरांडी ने राज्य की जनसांख्यिकी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि राज्य में आदिवासियों की संख्या लगातार घट रही है। उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि वर्ष 1997 में आदिवासियों की आबादी 36% थी, जो वर्तमान में घटकर 26% हो गई है। वहीं, मुस्लिम आबादी 9% से बढ़कर लगभग 15% (14.93%) हो गई है।

भाजपा शासनकाल को दिया श्रेय

उन्होंने क्षेत्र के विकास का श्रेय भी भाजपा शासनकाल को दिया। मरांडी ने कहा कि श्याम सुंदरपुर में बना पुल और सड़क निर्माण अर्जुन मुंडा के मुख्यमंत्री काल की देन है, और वर्तमान में जो भी सड़कें बन रही हैं, वे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र में रोजगार देने के लिए बंद पड़े माइंस को खुलवाने का लगातार प्रयास कर रही है।

मरांडी ने कार्यकर्ताओं को दिलाया संकल्प

मरांडी ने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पिछली बार की गलती न दोहराने का संकल्प दिलाया और कहा कि हेमंत सरकार में कौन मालिक है, इसका पता ही नहीं चलता है। इस सम्मेलन को सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक रामकुमार पाहन, अभय सिंह समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया। मौके पर भारी संख्या में बूथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read Also- Saranda Anti Naxal Operation : सारंडा दौरे पर पहुंचे आईजी अनूप बिरथरे, माइकल राज व साकेत कुमार, जवानों का हौसला बढ़ाया, नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा

Related Articles

Leave a Comment