Jamshedpur : हजारीबाग पुलिस और सीआरपीएफ को नक्सल विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। झारखंड के हजारीबाग और बोकारो सीमा क्षेत्र में चलाए गए संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने दो SLR राइफल, तीन मैगजीन, 180 से अधिक जिंदा कारतूस, नक्सली वर्दी, पिट्ठू पाउच और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की हैं।

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने जानकारी दी कि बिहार चुनाव को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रविवार देर रात चले इस अभियान के दौरान घने जंगलों में झाड़ियों के बीच छिपाकर रखे गए हथियार बरामद हुए।
एसपी ने बताया कि बरामद हथियार पहले नक्सलियों द्वारा लूटे गए हथियारों में से होने की संभावना है। प्रारंभिक जांच से संकेत मिले हैं कि इस क्षेत्र में सक्रिय नक्सली दस्ते किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे। लेकिन पुलिस और सीआरपीएफ की सतर्कता से एक बड़ी घटना टल गई।
उन्होंने कहा कि बरामद सामग्री से साफ है कि नक्सली संगठन फिर से सक्रियता बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल, पुलिस ने हथियार जब्त कर जांच शुरू कर दी है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।
ज्ञात हो कि 15 सितंबर को हजारीबाग पुलिस ने तीन हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया था, जिनमें एक करोड़ का इनामी भी शामिल था। एक माह के भीतर पुलिस की यह तीसरी बड़ी सफलता मानी जा रही है।