Jamshedpur: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर डीसी ऑफिस सभागार में व्यय प्रेक्षक दिलीप कुमार राठौड़ और जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने जिले के बैंकों के जिला समन्वयक और प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक की। सोमवार को हुई इस मीटिंग में निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और धनबल से मुक्त रखने के लिए कई सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए।

बैठक में कहा गया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी बैंक खाते में एक लाख रुपये या उससे अधिक का लेनदेन होने पर तत्काल जानकारी व्यय कोषांग को दी जाए। संदेहास्पद या असामान्य ट्रांजेक्शन पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। साथ ही बैंकों से कहा गया कि अपने ग्राहकों के वैध नकदी लेनदेन की पहचान के लिए क्यूआर कोड प्रणाली अपनाएं।
सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि वे जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय और व्यय कोषांग को फॉर्म 12-डी में नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और उनके अभिकर्ताओं के लिए बैंक खाते खोलने की प्रक्रिया को प्राथमिकता से पूरा किया जाए।
नकदी परिवहन के दौरान बैंकों की गाड़ियों में पूरी दस्तावेजी प्रमाणिकता होनी चाहिए। यदि कोई वाहन एटीएम में नकदी डालने या शाखाओं के बीच धनराशि ले जाने के दौरान पकड़ा जाता है और उसके पास जरूरी कागजात नहीं हैं, तो कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सीजीएसटी, एसजीएसटी, इनकम टैक्स, जीआरपी, आरपीएफ, नागरिक उड्डयन और उत्पाद विभाग के प्रतिनिधियों को भी नकदी, शराब और ड्रग्स की अवैध आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
मउभंडार में रहेंगे व्यय प्रेक्षक
निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी कि घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा उपचुनाव के लिए व्यय प्रेक्षक दिलीप कुमार राठौड़ को नियुक्त किया गया है। वे मऊभंडार स्थित डायरेक्टर बंगला, कमरा संख्या 03 में उपलब्ध रहेंगे। किसी भी शिकायत या सूचना के लिए नागरिक 9296042930 पर संपर्क कर सकते हैं।