Hazaribag : झारखंड के हजारीबाग में सोमवार को सड़कों की खराब स्थिति के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद ने अनोखा प्रदर्शन किया। नगर निगम क्षेत्र की बदहाल सड़कों की मरम्मत नहीं होने से सरकार से नाराज विधायक लेपो रोड पर हल-बैल लेकर उतर आए और प्रतीकात्मक रूप से सड़क जोतकर प्रशासन का ध्यान खींचने की कोशिश की।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र की अधिकतर सड़कों की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह बने गड्ढों से लोगों का चलना दूभर हो गया है। बारिश के बाद सड़कें और भी जर्जर हो गईं, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। आए दिन हादसे हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि नगर निगम और जिला प्रशासन से कई बार शिकायत की गई है। लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे जनता सरकार से नाराज है। विधायक ने इल्जाम लगाया कि जनता टैक्स देती है, लेकिन बदले में उसे टूटी सड़कों, धूल और कीचड़ का सामना करना पड़ रहा है। प्रदीप प्रसाद ने चेतावनी दी कि अगर जल्द सड़क मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर जन आंदोलन करेंगे। उनका यह विरोध प्रदर्शन शहर में चर्चा का विषय बना रहा।