Jamshedpur : मानगो में एलिवेटेड कॉरिडोर (Elevated Corridor) के निर्माण कार्य के चलते मंगलवार को पूरे दिन बिजली आपूर्ति (Power Supply) बाधित रहेगी। बिजली विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इस दौरान NH-33 पर 132 KVA ट्रांसमिशन टावर (Transmission Tower) का निर्माण किया जाएगा।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कार्य के चलते डिमना, आजाद नगर, स्वर्णरेखा हाउसिंग कॉलोनी, बालिगुमा, उलीडीह, दाईगुट्टू, कुम्हारपाड़ा समेत कई इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।
इसके अलावा पटमदा और बोड़ाम क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित होगी। इस शटडाउन से लगभग 3 लाख से अधिक की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ेगी।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के महाप्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि बिजली विभाग यह कदम इसलिए उठा रहा है ताकि कॉरिडोर निर्माण क्षेत्र में आने वाले हाई टेंशन तारों और ट्रांसमिशन टावर को सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया जा सके।
बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि मंगलवार को बिजली कटौती शुरू होने से पहले जरूरी काम निपटा लें। साथ ही, एमजीएम अस्पताल और पेयजल प्लांट की बिजली आपूर्ति वैकल्पिक स्रोत से बहाल रखने की तैयारी की गई है। आवश्यक सेवाओं के लिए चांडिल ग्रिड से रोटेशन के तहत बिजली आपूर्ति की व्यवस्था रहेगी।
Read Also: Jamshedpur News : एक साल बाद भी एमजीएम अस्पताल में नहीं हुआ पानी का इंतजाम : सरयू