RANCHI: दीपावली और छठ पर्व को लेकर झारखंड पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय रांची में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक और चैंबर के पदाधिकारी भी जुड़े। डीजीपी ने त्योहारों के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध की रोकथाम और जनसुरक्षा को लेकर कई निर्देश जारी किए। उन्होंने सभी जिलों में 24×7 नियंत्रण कक्ष, बाजारों में गश्ती बढ़ाने, संवेदनशील क्षेत्रों में अग्निशमन वाहन तैनात करने, छठ घाटों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ड्रग्स व अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

सादे लिबास में रहेगी पुलिस
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सादे लिबास में पुलिस बल की तैनाती का भी निर्देश दिया गया। डीजीपी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वे अपने जिलों में चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ मासिक बैठकें करें और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं का समाधान करें। डीजीपी ने यह भी कहा कि रिहायशी इलाकों में आवासीय कल्याण समितियों का गठन कर आम नागरिकों से भी सुरक्षा में भागीदारी की अपील की जाए। मकान, कार्यालय और प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियों का पुलिस सत्यापन, सीसीटीवी कैमरा की अनिवार्यता और बैंक, एटीएम, पार्किंग जोन में निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।
इनकी रही मौजूदगी
बैठक में आईजी प्रोविजन पटेल मयूर कनैयालाल, डीआईजी चौथे मनोज रतन, डीआईजी कोल्हान अनुरंजन किस्पोट्टा, एसपी विशा अरविंद कुमार सहित रांची चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, सचिव रोहित अग्रवाल, नवजोत अलंग रूबल, अनिल अग्रवाल और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।