Home » Ghatshila By-election 2025: घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में बिना EPIC कार्ड के भी कर सकेंगे मतदान, जानें कौन-कौन से 12 दस्तावेज होंगे मान्य

Ghatshila By-election 2025: घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में बिना EPIC कार्ड के भी कर सकेंगे मतदान, जानें कौन-कौन से 12 दस्तावेज होंगे मान्य

Jharkhand News Hindi: मतदाता बिना EPIC कार्ड के भी 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकेंगे।

by Mujtaba Haider Rizvi
Ghatshila By-election 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में 11 नवंबर को मतदान होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मतदान के समय मतदाताओं को अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC) दिखाना जरूरी है।

हालांकि, यदि किसी कारणवश मतदाता अपना EPIC कार्ड मतदान केंद्र पर प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, तो वे अन्य 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदान कर सकेंगे।

इन मान्य दस्तावेजों में शामिल हैं —

  1. पासपोर्ट
  2. ड्राइविंग लाइसेंस
  3. केंद्र या राज्य सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों / पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र
  4. बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक
  5. पैन कार्ड
  6. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) कार्ड
  7. मनरेगा जॉब कार्ड
  8. श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
  9. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
  10. आधार कार्ड
  11. सांसद / विधायक को जारी पहचान पत्र
  12. विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (UDID)

डीसी कर्ण सत्यार्थी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान दिवस यानी 11 नवंबर 2025 को अपने पहचान दस्तावेजों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट जरूर करें।

Read Also: Jamshedpur Crime : धनबाद में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में जमशेदपुर के कुख्यात बदमाश भानु मांझी को लगी गोली, घायल


Related Articles

Leave a Comment