Jamshedpur (Jharkhand) : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में 11 नवंबर को मतदान होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मतदान के समय मतदाताओं को अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC) दिखाना जरूरी है।

हालांकि, यदि किसी कारणवश मतदाता अपना EPIC कार्ड मतदान केंद्र पर प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, तो वे अन्य 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदान कर सकेंगे।
इन मान्य दस्तावेजों में शामिल हैं —
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- केंद्र या राज्य सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों / पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र
- बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक
- पैन कार्ड
- राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
- फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
- आधार कार्ड
- सांसद / विधायक को जारी पहचान पत्र
- विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (UDID)
डीसी कर्ण सत्यार्थी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान दिवस यानी 11 नवंबर 2025 को अपने पहचान दस्तावेजों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट जरूर करें।