Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो दिन से लापता एक युवक का शव मंगलवार को बराकर नदी से बरामद किया गया। यह शव मैथन ओपी क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी मिथुन प्रसाद का है, जो रविवार शाम से ही लापता थे। उनका शव नदी में तैरता हुआ मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मैथन पुलिस ने शव को तुरंत कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।

दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप
मृतक मिथुन प्रसाद के भाई विजय प्रसाद ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार शाम मिथुन अपने दो दोस्तों के साथ आसनसोल कपड़े खरीदने गया था। शाम को उसने फोन कर कहा था कि वह दस मिनट में लौट रहा है, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद हो गया।
परिजनों ने अब मिथुन के दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और उन्हीं दोनों दोस्तों ने मिथुन की हत्या कर शव को बराकर नदी में फेंक दिया है।
SDPO ने कहा-जांच जारी है
इस गंभीर आरोप के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) रजत मणिक बाखला ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब मृतक के दोनों दोस्तों की तलाश कर रही है और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने की तैयारी है।
Read Also: Khunti Gold Loot : खूंटी में अनाथालय का चंदा मांगने आए युवक महिला से पांच लाख के गहने लेकर फरार