Home » Saraikela CSC Loot : राजनगर में ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े 60 हजार रुपए की लूट

Saraikela CSC Loot : राजनगर में ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े 60 हजार रुपए की लूट

* भागने के दौरान पीछा कर रहे लोगों पर अपराधियों ने की तीन राउंड फायरिंग, इलाके में दहशत......

by Anand Mishra
Saraikela Rajnagar CSC Loot
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Saraikela (Jharkhand) : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर में बेखौफ अपराधियों बुधवार को छोटा सिजुलता स्थित नवोदय चौक के पास एक फोटो स्टूडियो सह ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) को निशाना बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया। बाइक सवार अपराधियों ने सरेआम 60 हजार रुपये नकद लूट लिए और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

हथियार के बल पर वारदात को दिया अंजाम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी वारदात दोपहर के वक्त हुई जब तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने हथियार के बल पर केंद्र के संचालक अनूप महाकुड़ को धमकाया और उनसे 60 हजार रुपये नकद लूट लिए। बदमाशों ने जिस जगह वारदात को अंजाम दिया है, वह ग्राहक सेवा केंद्र के साथ-साथ मां दुर्गा फोटो स्टूडियो के नाम से भी संचालित होता है।

पीछा करने पर की तीन राउंड फायरिंग

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद जब अपराधी भागने लगे, तो स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाना शुरू किया और उनका पीछा करने लगे। लोगों को अपने पीछे आते देख घबराए अपराधियों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हालांकि, भीड़ को पास आते देख अपराधी तुरंत संभले और लोगों को डराने के लिए तीन राउंड फायरिंग की। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि फायरिंग से कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ, लेकिन घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

दिनदहाड़े लूट और फायरिंग की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किए हैं। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि बाइक अपराधियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

Related Articles

Leave a Comment