Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में टेल्को व गोलमुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा व ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur News : जमशेदपुर में टेल्को व गोलमुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा व ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur Golmuri police : गोलमुरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर टिनप्लेट सब्जी मार्केट से एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ धर दबोचा है।

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur Police Action
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : विधानसभा उपचुनाव-2025 को लेकर जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में मादक पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी है।

टेल्को थाना क्षेत्र में गांजा के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

SSP के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी टीम ने टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को बस स्टैंड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने में सफलता पाई।
पुलिस ने बताया कि टेल्को के प्रेम नगर निवासी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान सुरेश पाण्डेय के रूप में हुई है। उसके पास से 1680 ग्राम गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त को NDPS Act की धारा 20(बी)/22 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

कार्रवाई में शामिल अधिकारी

सुनील कुमार चौधरी (पुलिस उपाधीक्षक नगर), प्रशांत कुमार (थाना प्रभारी टेल्को), सोहन लाल, शशिकांत कुमार, खालिक अहमद सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

गोलमुरी थाना में ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार

दूसरी बड़ी कार्रवाई में गोलमुरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर टिनप्लेट सब्जी मार्केट से एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ धर दबोचा है।
पकड़े गए युवक की पहचान गोलमुरी के नेहरू कालोनी के रहने वाले राजा भारती (24 वर्ष) के रूप में की गई है। उसके पास से 35 पुड़िया ब्राउन शुगर (कुल वजन 1.85 ग्राम), ₹1550 नकद, और विवो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। इस संबंध में गोलमुरी थाना में मामला दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजा गया है।

Read Also: Jamshedpur Court News : जमशेदपुर में हिंदू नव वर्ष यात्रा के दौरान बाइक स्टंट के आरोप में युवक पर हुआ था केस, अदालत ने किया बरी

Related Articles

Leave a Comment